Jio POS Lite कैसे काम करता है

दोस्तों वैसे तो आपको हजारों तरीके मिल जाएंगे इंटरनेट की दुनिया में पैसे कमाने के लिए लेकिन आज हम आपको इस इंटरनेट की दुनिया में पैसा कमाने का एक बहुत ही आसान और सुरक्षित तरीका बताने वाले हैं जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हो तो दोस्तों यह सुनहरा अवसर टेलीकॉम की सर्विस देने वाली जिओ रिलायंस कंपनी में दिया है इस सर्विस के द्वारा जियो रिलायंस के सभी ग्राहक घर बैठे बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं जियो रिलायंस ने एक सर्विस JIO POS LITE लॉन्च की है वैसे तो जिओनी यह सर्विस काफी पहले निकाल दी थी लेकिन अब इस सर्विस पर जिओ रिलायंस कंपनी में काम करना शुरू कर दिया है। अगर आप भी जिओ रिलायंस से पैसा कमाना चाहते हो और आपको इस सर्विस के बारे में नहीं पता है तो आज हम आपको स्टेप बाय स्टेप सभी जानकारी बताने वाले हैं जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हो

Jio POS Lite कैसे काम करता है

जिओ पोस लाइट एक एप्लीकेशन है जो कि प्ले स्टोर पर जिओ पोस लाइट के नाम से उपलब्ध है यह एप्लीकेशन सभी एंड्राइड मोबाइल यूजर के लिए हैं। यह एप्लीकेशन फ्री टाइम में कुछ पैसे कमाने के लिए एक बढ़िया एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन के जरिए आप बिल्कुल फ्री में पैसे कमा सकते हो आप इस एप्लीकेशन से ज्यादा पैसा तो नहीं कमा सकते लेकिन आप इतना पैसा जरूर कमा सकते हो कि आप अपने घर के 23 मोबाइलों का रिचार्ज आराम से करा सकते होजिओ पोस लाइट रिचार्ज कराने वाली एप्लीकेशन है जिससे आप अपना ही नहीं बल्कि दूसरों का भी रिचार्ज करा कर पैसे कमा सकते हो यह एप्लीकेशन दूसरों का रिचार्ज कराने पर आपको 4.50 फ़ीसदी कमीशन देती है तो चलिए आगे बढ़ते हैं और देखते हैं कि कैसे इस एप्लीकेशन का यूज किया जाएगा और कितने पैसे कमा लिए जाएंगे

जिओ पोस लाइट से पैसे कैसे कमाए

  1. सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से जिओ पोस लाइट ऐप को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लेना है
  2. डाउनलोड करने के बाद आपको इस एप्लीकेशन को ओपन करना है और ओपन करने के बाद यहां पर परमिशन अलाव करने के लिए बोला जाएगा तो आपसे जो जो परमिशन ली जाती हैं उन सभी परमिशन पर आपको अलाव कर देना है
  3. उसके बाद आपको रजिस्टर पर क्लिक करके इस एप्लीकेशन के अंदर आपको रजिस्टर कर लेना है और यहां पर आपका जीमेल आईडी और मोबाइल नंबर मांगा जाएगा और आपसे यहां पर जो भी डिटेल फील करने के लिए बोलते हैं आपको उन सभी डिटेल को यहां पर फील कर देना है उसके बाद आपको रिचार्ज पार्टनर पर क्लिक कर देना है
  4. अब आपको जेनरेट ओटीपी का बटन दिखेगा आपको वहां पर क्लिक कर देना है फिर आपके जिओ नंबर पर एक ओटीपी आएगा आपको वह ओटीपी वहां पर डाल देना है उसके बाद आपसे आपका मोबाइल नंबर और जीमेल आईडी मांगी जाएगी आपको वहां पर वह फिल कर देनी है
  5. उसके बाद आपको टर्म एंड कंडीशन बताई जाएंगी आपको सिंपली से उन्हें पढ़कर नीचे राइट पर क्लिक कर देना है और साथ ही साथ आपको अपनी लोकेशन भी सेट करनी होगी
  6. उसके बाद आपको लॉगिन पर क्लिक करके अपना जिओ मोबाइल नंबर डाल देना है फिर आपके जिओ नंबर पर एक ओटीपी आएगा आपको हो ओटीपी वहां पर डाल देना है
  7. उसके बाद आपको एमपिन का ऑप्शन आएगा आपको अपना एक एमपिन सेट कर लेना है एमपिन मतलब एक कोड टाइप जैसे ही आप एप्लीकेशन को ओपन करो गे तो आपको वह कोड डालना होगा आपको बाय सपना एमपी सेट कर लेना है
  8. सभी डिटेल और रजिस्टर कंप्लीट होने के बाद आपके सामने चार ऑप्शन आएंगे पहला ऑप्शन Recharge का दूसरा ऑप्शन My Earning का तीसरा ऑप्शन load Money का और चौथा ऑप्शन passbook का
  9. अब आपको पहले वाले ऑप्शन रिचार्ज पर क्लिक करना है और और वहां से आपको अपने या किसी और के मोबाइल नंबर पर रिचार्ज करना होगा
  10. अब आपने जितने भी रिचार्ज किए हैं और उन रिचार्ज से आप की कितनी कमाई हुई है वह सभी कमाई आपकी माई रनिंग वाले ऑप्शन में दिखाई जाएगी
  11. लेकिन आपको रिचार्ज करने से पहले बता दें आपको यहां पर ₹500 ऐड करने होंगे जो कि आप अपने क्रेडिट डेबिट या नेट बैंकिंग के द्वारा कर सकते हो
  12. तो दोस्तों इस हिसाब से आप हर रिचार्ज पर 4.50 फ़ीसदी का कमीशन लेकर पैसा कमा सकते हो

तो दोस्तों यह वह तरीका था जिससे आप अपने और अपने दोस्तों के मोबाइल में रिचार्ज करके पैसा कमा सकते हो बल्कि दोस्तों आप इससे ज्यादा Earning तो नहीं कर पाओगे लेकिन इतनी Earning जरूर कर लोगे कि आप का रिचार्ज फ्री में हो जाए

 

Leave a Comment