How to recover deleted photos from android phone?

अगर आप android phone यूज करते हो तो जरूर आप अपने या अपने family मेंबर का Photos जरूर क्लिक करते होंगे, ओर अपने यादगार पालो को अपने phone में save करके रखते है, लेकिन दोस्तो वही photos अगर गलती से कभी आपके phone से delete हो जाती है, तो आप परेशान हो जाते हो, क्यों कि आपकी सारी पुरानी यादें उन photos में होती है, ओर तभी आप कैसे भी कर के उन photos को फिर से वापस लाना चाहते हो, लेकिन आपको सही तरीका नही मालूम होने के कारण आप अपने photos को वापस recover नही कर पाते हो।

लेकिन दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको कूछ ऐसे तरीके बताने जा रहे है जिससे आप अपने photos को delete होने से बचा भी सकते हो, ओर साथ ही जो photos आपसे गलती से delete हो गई है, उसे वापस recover भी कर सकते हो, इसलिए आपलोग इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ना और ध्यान से पढ़ना.

तो दोस्तो सब से पहले हम आपको कुछ ट्रिक्स बता देते है, जिससे आप अपने photos को डिलीट होने से बचा सकते हो, ओर एक जगह ले सेफ रख सकते हो.

1. Google Photos

हर इक android Phone में आपको google photos मिल जाता है, अब आप ये सोच रहे होंगे की google photos है क्या, तो दोस्तो पहले हम आपको google photos के बारे में बता दे .

Google Photos क्या है? ये कैसे work करता है?

दोस्तो अगर में आपको सरल भाषा मे बताऊ तो google photos एक backup store है, जो कि आपको फ्री में अपने photos को backup करने के लिए 15GB का storege देता है, जिसमें आप अपने phone में click किये गए photos का पेहले से backup ले कर रख सकते हो.

Google Photos पर Photos का Backup कैसे रखे?

आपको अपने photos का backup रखने के लिए आपको सबसे पहले Gmail account बनाना होगा, ओर फिर उस acount को आपको अपने phone में दिए गए google photos के app पर आपको login कर देना है, ओर फिर आपको थ्री लाइन पर क्लिक कर के auto backup setting में जाकर उसे on कर देना है, फिर आप जो भी photo click करोगे, वो automatic backup हो जायेगा.

2. Facebook

दोस्तो आप अपने photos का backup facebook पर भी रख सकते हो, अब आपको ये daughter होगा कि फेसबुक पर photos डालने से photos public हो जायेगी, लेकिन दोस्तो हम आपको एक ट्रिक बता रहे है, जिसका यूज कर के आप अपने photos का backup facebook पर भी रख सकते हो.

Facebook पर photos का Backup कैसे रखें?

दोस्तो जब आप facebook पर photos upload करते हो तब आपको public ओर private दोनो का ऑप्शन मिलता है, तो आपको अपने photos का backup रखने के लिए एक private album create करना है, ओर उसी में अपने photos को रख देना है.

How To Recover Deleted Photos?

Photos को recover करने के लिए आपको playstore पर जाना है, ओर वहाँ पर आपको delete photos recovery टाइप कर के search करना है,फिर जो सबसे पहले app आएगी उसे आपको install कर लेना है, ओर फिर उसे ओपन करना है, ओर उसके बाद आपको photos recover, videos recover, Files Recover का option मिलेगा तो आपको जो भी backup करना हो उसे select करना है, फिर आपका जो भी डेटा डिलीट हुआ होगा वो backup हो जायेगा.

Conclusion

आज के इस post में हमनें आपको अपने delete photos को backup करने के लिए बताया ओर साथ ही पहले से ही अपने photos का backup रखने को भी.

अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो एक अच्छा सा comment जरुर करें.

धनयवाद।

Leave a Comment